भोपाल. मामूली विवाद में दोस्त का घर से अपहरण कर मारपीट करने वाले 5 युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण एवं मारपीट का केस दर्ज किया है। विवाद एक दिन पहले शराब नहीं पीने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 की तलाश है।
पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक सी सेक्टर, सोनागिरी निवासी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात 10.30 बजे उसके दोस्त मयंक सरोज उर्फ नायडू, दुर्गेश शराब की बोतल लेकर उसके घर पहुंचे थे। राहुल ने शराब पीने से मना किया तो उनके बीच झगड़ा हो गया। राहुल ने मयंक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मयंक और दुर्गेश घर से चले गए। रविवार दोपहर 2 बजे नायडू, दुर्गेश, विजयवर्सी, ईश्वर गुर्जर और बब्बन राहुल के घर पहुंचे और कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। वे मुंह दबाकर राहुल को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। पहले वे राहुल को सांई धाम लेकर गए और मारपीट की। इसके बाद एनसीसी ग्राउंड, पिपलानी ले जाकर मारपीट करते हुए सिगरेट से दाएं हाथ को जला दिया।
उनका कहना था कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मयंक पर हाथ उठाने की। वे राहुल को फेमस होटल के पीछे ले गए, जहां एक कागज पर लिखवाया कि हमारे बीच समझौता हो गया है। इसके बाद आरोपी राहुल को वहीं छोड़कर भाग गए। राहुल के हाथ, पीठ और पैरों में चोटें आई हैं। पुलिस ने नायडू, दुर्गेश, विजयवर्सी, ईश्वर गुर्जर और बब्बन के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मयंक, दुर्गेश और विजयवर्सी को गिरफ्तार कर लिया है।